कहतें हैं कि सपनों का conection हमारी जिन्दग़ी में बसी किसी हकीकत से होता है ,हमारे सपनों में अधिकतर वहीं बातें या चेहरें आतें हैं जो हमनें कभी सुने या देखे होतें हैं हमें तो याद नहीं रहता मगर हमारे Subconscious mind में जिन्दग़ी की हर घटना दर्ज होती है जो वक्त-बेवक्त सपनों के रूप में आंखों के सामने आ जाती है।
लेकिन जो जगते हुए आंखों के सामने आतें रहें वक्त-बेवक्त नहीं बल्कि हकीकत का दम लेकर जबरदस्ती जो आंखों में ठूंसे रहें हर वक़्त वो सपने नहीं होतें बल्कि कोरी कल्पना होतीं हैं महज।
ऐसी ही एक कोरी कल्पना लड़कियाें को भी दिखाई जाती है हॉं! ठीक पढ़ा आपने दिखाई जाती है वो खुद से नहीं देखती बल्कि दूसरों की आंखों का पीढ़ी-दर-पीढ़ी ढोया गया एक बोझ उनकी आंखो पर लाद दिया जाता है।
कुछ महीने पहले मैंने अपने Fb acount पर एक लड़के की post पढ़ी थी कि “सारी लड़कियाें के सपने में राजकुमार ही क्यों आते हैं किसी लड़की के सपने में कोई मजदूर क्यों नहीं आता ?” तब इस बात को मैं नादानी समझ टाल गयी थी । लेकिन थोडे़ समय पहले मेरे दोस्त ने भी मजाक-मजाक में बोल दिया “हॉं तुम तो अपने सपनों के राजकुमार से ही शादी करोगी ” तो मेरे दिल में आया था कि मैं उनसे कहूॅं I am not a princess ,I am a queen और Queen के सपने में उसका Kingdom आता है न कि prince , पर किसी एक से ऐसा कहकर मैं वो मानसिकता नहीं बदल सकती जो इस देश की बल्कि मुझे तो कहना चाहिए कि विश्वव्यापी सोच हैं ये।
मैं नहीं कहती कि ये सोच गलत है लेकिन ये सोच बनने का जो कारण है वो गलत है शायद बहुत गलत जिसमें प्रमुख है लैंगिक असमानता । लड़कियाें के सपने से समानता-आसमानता का क्या ताल्लुक ? कभी ध्यान दिया है आपने कि आप अपने बच्चों को कैसी कहानियां सुना रहें हैं जाहिर सी बात है अगर लड़का होगा तो बडे़-बड़े शूरवीरों की ,महान क्रिकेटरों की या सैनिकोंं की और लड़की है तो सबसे पसंंदीदा कहानी “एक दिन एक राजकुमार आएगा और उड़ते हुए घोड़े पर मेरी प्यारी राजकुमारी को बिठा कर अपने साथ ले जाएगा।” ये कहानी इतनी सदियों पुरानी हो चुकी है कि राजे – राजकुुुमारों से लेकर ठाकुर – जमींदारोंं तक के दिन चले गएं , मगर ये कहानी नहीं गयी।
मैं भी एक लड़की हूँ लेकिन मेरे सपनों में राजकुमार नहीं आता क्योंकि मुझे ऐसी कहानी कभी भी नहीं सुनाई मेरी दीदी मॉं ने। उन्होंने मुुझे नीरजा भनोट की , इंदिरा गांधी की , अमृृता प्रीतम की ,कलाम सर , अरस्तू , सिकंदर और ऐसी ही कई महान हस्तियों की कहानियां सुुनाईं हैं। बचपन से ही मैैंने इनके जैसा करने का प्रयास किया न कि साज सिंगार करके मैंने इस तरह की कल्पपनाओंं में खोकर अपने सपनों के राजकुमार के आने का इन्तेज़ार किया ।
Dear girl’s , मैं आपसे भी कहना चाहूँगीं कि आप अब इस झूठें दावे मे न आकर खुद ही को queen बना ले क्योंकि राजकुमार कितना भी शक्तिशाली हो लेकिन रानी के सामने सिर झुकाता ही हैं और अगर अभी भी आपमें हवा में उड़ते हुए घोड़े पर आते राजकुमार के संग सैर करने का मन है तो ऐसा होने से रहा आप खुद ही Horse riding सीख लें ।
Betfred | Casino, Hotel, Golf, Restaurants – KTH
Betfred – Casino, Hotel, Golf, Restaurants 울산광역 출장마사지 – 과천 출장샵 Book Now. Get More Than What You 의왕 출장마사지 Bargained 제천 출장안마 For! 강원도 출장안마 Book Now.